Steve Smith, who revealed he is an awful sleeper during Ashes 2019, is working to get a better night's sleep in the lead up to the Pink ball Test in Adelaide, captain Tim Paine said. Paine said Smith is consulting experts on how to improve sleeping routine. "I know he's working with people at Cricket Australia and elsewhere on trying to find a better night's sleep," Paine told reporters in Adelaide on Thursday.
दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बारे में कप्तान टिम पेन ने एक बड़ा खुलासा किया है. स्टीव स्मिथ इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. स्मिथ को रात-रात भर नींद नहीं आती है. क्रिकेट कुछ ज्यादा ही स्मिथ पर हावी हो गया है. जिसकी वजह से वो हमेशा इसी के बारे में सोचते रहते हैं. टिम पेन ने बताया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्मिथ की मदद कर रहा है. ताकि, उन्हें सही आराम मिल सके. आपको बता दें, स्टीव स्मिथ के मोबाइल में एक एप भी डाउनलोड किया गया है. जिसमें बारिश की बूंदों की आवाज है. जिसे सुनकर स्मिथ सोने की कोशिश करते हैं. नींद की समस्या को अंग्रेजी में Insomnia भी कहा जाता है.
#SteveSmith #TimPaine #AUSvsPAK